Add To collaction

मुझको बुरा ही समझना

          मुझको बुरा ही समझना

                             ✍️श्याम सुन्दर बंसल

मुझको बुरा ही समझना खुश रहोगी
जीवन भर हँसती ही रहोगी
दिल में क्या ख्यालों में मत रखना मुझको
वरना जिंदगी को खुलकर जी नहीं पाओगी।

यो समझ कर खुश रहना की मै बुरा लड़का था 
जीसको बात करने का तमीज़ तक नहीं आता था
बेकार बेवजह परेशान करता
हर बार मुझको बहुत सताता था।

संदेश का उत्तर न मिलने पर बार बार संदेश भेजता
क्रोधित हो जाने पर गुस्सा करता
शायद तुमको खोने से डरता
इसलिए लड़का हर बार छमा मांगता।

अपने मन को यह कहकर संतुष्ट कर देना
चहो तो दुनिया के नजरों में बुरा घोषित कर देना
हम हँसकर सह लेंगे यह इल्जाम
बस मुझको बुरा ही समझ लेना ।

गुस्सा,दोस्ती ,दुश्मनी हो या प्यार
मुझसा कोई कर पाए तो बता देना
गर कही हमसा अच्छा मिल जाए
तो बेशख उसकी तारिफ भी कर ही देना


हाँ कभी हमसे अलग हो जाओ 
तो बेजती जरूर कर देना हमारी
ताकि आसानी से भुल जाए
तुम्हारे साथ बिताए गए यादे सारी ।

हम नजर अंदाज पसंद नहीं करते
जो हमको करते है उसको कभी मुड़ कर नहीं देखते
सायद तुमको अकड़ू लगे हम
बस इतना समझ लो जो हमारे भावनाओं के साथ खेलते है उसको माफ नहीं करते।






   3
2 Comments

Swati chourasia

16-Jul-2021 06:55 PM

Very nice

Reply

Ravi Goyal

16-Jul-2021 11:14 AM

Waah bahut khoob 👌👌

Reply